WATCH: IPL फाइनल से पहले RCB को लेकर बेचैन हुए डिविलियर्स, बोले– पेट में तितलियां उड़ रही हैं
ध्यान IPL 2025 के फाइनल पर है और इसी बीच RCB के दिग्गज रहे एबी डिविलियर्स ने अपने जज़्बात खुलकर जाहिर किए हैं। डिविलियर्स ने बताया कि इस खिताबी मुकाबले से पहले उनके दिल में हलचल सी मची है। वो नर्वस हैं और चाहते हैं कि RCB जीत जाए, लेकिन पंजाब की जर्नी भी शानदार रही है।
IPL 2025 का फाइनल अब बस एक कदम दूर है। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रात 7:30 बजे RCB और पंजाब किंग्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों को पहली बार ट्रॉफी जीतने का मौका मिला है और फैंस इस ऐतिहासिक टक्कर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच से पहले RCB के दिग्गज और पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने दिल की बात कही।
उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "थोड़ा नर्वस हूं… शायद पागल हो रहा हूं! मैं चाहता हूं कि RCB जीते, सब जानते हैं कि मैं इस टीम से कितना जुड़ा हूं। लेकिन दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है और ये फाइनल बेहद खास होने वाला है।"
डिविलियर्स ने RCB के साथ कई यादगार सीजन खेले हैं और भले ही वो अब मैदान पर न हों, लेकिन टीम के लिए उनका प्यार आज भी उतना ही गहरा है। उन्होंने पंजाब किंग्स की इस सीजन की जर्नी की भी तारीफ की और माना कि दोनों ही टीमों ने फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। RCB की कप्तानी इस बार राजत पाटीदार कर रहे हैं। टीम ने लीग स्टेज में 9 जीत, 4 हार और एक बेनतीजा मुकाबले के साथ 19 अंक जुटाए और पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया। क्वालिफायर 1 में इसी पंजाब को हराकर उन्होंने फाइनल में जगह बनाई।
वहीं, पंजाब किंग्स ने भी दमदार प्रदर्शन किया। शेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने भी 19 अंक हासिल किए और नेट रन रेट के दम पर टॉप पर रही। क्वालिफायर 2 में मुंबई को हराकर उन्होंने फाइनल में वापसी की। इस मैच में अय्यर ने नाबाद 87 रन की पारी खेली थी।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब देखना ये होगा कि 3 जून की रात किस टीम का सपना पूरा होता है RCB का पहली बार ट्रॉफी उठाने का, या पंजाब किंग्स। क्रिकेट फैंस के लिए ये मुकाबला किसी त्यौहार से कम नहीं होगा।