AB de Villiers ने चुनी अपनी All Time IPL XI, जान लीजिए कि Virat Kohli को टीम में चुना या नहीं

Updated: Sun, Aug 03 2025 11:31 IST
​​​​​​​AB de Villiers All Time IPL XI

AB de Villiers All Time IPL XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने अपनी ऑल टाइम आईपीएल इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने एक बेहद ही खतरनाक टीम बनाई है जो कि किसी भी चैंपियन टीम को हराने का दम रखती है।

विराट कोहली को किया शामिल: एबी डी विलियर्स अपनी पसंदीदा टीम चुने और उसमें विराट कोहली को जगह ना दें ऐसा तो हो ही नहीं सकता। एबी ने अपनी IPL XI में विराट के लिए नंबर-3 की पॉजिशन चुनी है जो कि उन्हें काफी पसंद है। ये भी जान लीजिए कि विराट आईपीएल के इतिहास के नंबर-1 बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 267 मैचों में 8661 रन बनाए।

RCB के 4 खिलाड़ी किए शामिल: एबी लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने अपनी टीम में भी 4 आरसीबी के खिलाड़ी शामिल किए हैं। एबी की टीम में विराट और उनके अलावा, RCB के लिए ये टूर्नामेंट खेल चुके खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और डेनियल विटोरी शामिल हैं।

ये दिग्गज भी हैं 'मिस्टर 360' की पसंद: एबी डी विलियर्स ने अपनी टीम में ऐसे चैंपियंस को शामिल किया है जो कि अपने दम पर मैच जिताने का दम रखते हैं। उन्होंने ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और मैथ्यूड हेडन को चुना है। वहीं इसके अलावा उन्होंने मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, और महेंद्र सिंह धोनी को भी जगह दी है। बात करें अगर गेंदबाज़ों की तो यहां एबी ने जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे घातक खिलाड़ियों को शामिल किया है।

एबी डी विलियर्स की ऑल टाइम आईपीएल इलेवन

रोहित शर्मा, मैथ्यू हेडन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, एबी डी विलियर्स, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, लसिथ मलिंगा, डेनियल विटोरी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें