IPL 2021 : 'मुंबई के लिए भी आसान नहीं होगा मैच', एबी डी विलियर्स ने दी रोहित की टीम को चेतावनी

Updated: Fri, Apr 09 2021 15:34 IST
Image Source: Google

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले आरसीबी के स्टार बल्लेबाज़ ने रोहित शर्मा की टीम को आगाह कर दिया है।

डी विलियर्स ने चेतावनी देते हुए कहा है कि नए लुक वाली आरसीबी के खिलाफ गत चैंपियन के लिए मैच बिल्कुल आसान नहीं होगा। इसके साथ ही एबी डी विलियर्स को उम्मीद है कि आरसीबी में शामिल नए खिलाड़ियों के चलते टीम काफी मज़बूत नजर आ रही है।

RCB के YouTube चैनल पर बात करते हुए, दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने कहा, “यह आईपीएल का पहला गेम है, और हम सभी बहुत उत्साहित हैं। मुंबई इंडियंस एक शानदार टीम है, जिसने कई बार ट्रॉफी जीती है। हम जानते हैं कि हम किस टीम के खिलाफ होंगे और मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि हम किस चीज से बने हैं।"

आगे बोलते हुए इस स्टार खिलाड़ी ने कहा, “हमें इस साल कुछ नए चेहरे मिले हैं। डैन क्रिश्चियन, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन और अन्य लोग इस सेटअप में आए हैं। वे काफी अनुभवी हैं। मुझे पता है कि यह एक कठिन मैच है। यह मुंबई के लिए भी एक मुश्किल मैच होने जा रहा है।”

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें