टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले डिविलियर्स वर्ल्ड के 63वें खिलाड़ी बनेगें

Updated: Tue, Nov 10 2015 09:01 IST

10 नवंबर, नई दिल्ली(Cricketnmore)। भारत के खिलाफ बेंगलुरु में साउथ अफ्रीकी टीम सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरेगी तो साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेगें। टेस्ट क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले डिविलियर्स वर्ल्ड के 63वें खिलाड़ी बन जाएगें। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के तरफ से 100 टेस्ट मैच में खेलने वाले डिविलियर्स 6वें खिलाड़ी बनेगें।

साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में भी डिविलियर्स नए आयाम को पार कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डिविलियर्स साउथ अफ्रीका के तरफ से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। डिविलियर्स का इस समय टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड 99 टेस्ट मैचों के 164वें पारी में कुल 7685 रन बना चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में इस धमाकेदार बल्लेबाज का औसत 51.92 का रहा है तो साथ ही टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने 21 शतक औऱ 37 हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स का सर्वाधिक स्कोर 278 नॉट आउट रहा है जिन्होंने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ जमाया था। टेस्ट क्रिकेट में डिविलियर्स ने 2 बार दोहरा शतक जमाने का स्वाद चखा है। भारत के खिलाफ भी डिविलियर्स ने 2008 में अहमदाबाद के मैदान पर नॉट आउट 217 रन बना चुके हैं।

साउथ अफ्रीका के लिए डिविलियर्स ने टेस्ट क्रिकेट मे अपना डेब्यू 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलकर किया था। तब से इस बल्लेबाज ने ना सिर्फ क्रिकेट के खेल को बदलकर रख दिया बल्कि अपने अलग तरह के स्टाइल से विरोधी गेंदबाजों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि इस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करी जाए।

साउथ अफ्रीका के लिए जैक कैलिस ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर 165 टेस्ट मैच में 13206 रन बनाए हैं तो दूसरे नंबर पर ग्रेम स्मिथ ने  116 टेस्ट मैच में 9253 रन बनाए हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर खुद डिविलियर्स हैं। साउथ अफ्रीका के लिए इसके बाद जो खिलाड़ी 100 टेस्ट मैचों के आंकड़े को छुने के करीब हैं तो वो और कोई नहीं टेस्ट क्रिकेट के एक और धाकड़ बल्लेबाज हाशिम अमला हैं जिनके 85 टेस्ट मैच हो चुके हैं।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें