'IPL में आधे से भी ज्यादा इंटरनेशनल प्लेयर्स से बेहतर है AB Devilliers': क्या डेल स्टेन की बात से सहमत हैं आप?

Updated: Mon, Aug 04 2025 14:24 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) 2025 में धमाल मचाने वाले एबी डीविलियर्स की बैटिंग देखकर फैंस हैरान हैं और उनका कहना है कि डीविलियर्स को आईपीएल 2026 में भी खेलना चाहिए। फैंस की डिमांड के बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और खेल के दिग्गजों में से एक, डेल स्टेन ने भी एक ऐसा बयान दिया है जिससे ज्यादातर फैंस सहमत होंगे।

स्टेन का मानना है कि 41 साल के एबी डीविलियर्स, जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रतिस्पर्धी स्तरों से संन्यास ले लिया है, अभी भी आईपीएल में खेल रहे कई विदेशी सितारों से बेहतर खिलाड़ी हो सकते हैं। स्टेन की ये टिप्पणी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लेजेंड्स (WCL) के दूसरे संस्करण में डीविलियर्स के उस प्रदर्शन के बाद आई है, जिसमें उन्होंने छह मैचों में 143 की शानदार औसत और 221 की स्ट्राइक रेट से 431 रन बनाए थे।

स्टेन ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, "अलोकप्रिय/लोकप्रिय राय। एबी डीविलियर्स अभी भी आईपीएल में आधे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से बेहतर हैं। शायद उससे भी ज़्यादा।"

सोशल मीडिया पर कई फैंस स्टेन से सहमत थे, जबकि कई ने कहा कि चूंकि पुराने खिलाड़ी पुराने खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे थे, इसलिए इन कारकों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना ज़रूरी था। डीविलियर्स ने जिस तरह से इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की उसे देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

कई लोगों का मानना था कि अगर वो संन्यास से वापसी करते हैं और कुछ टी-20 लीग खेलते हैं, तो भी वो कई खिलाड़ियों को मात दे सकते हैं। डीविलियर्स ने टूर्नामेंट में 41 गेंदों में शतक, 39 गेंदों में शतक और फाइनल में 47 गेंदों में भी शतक बनाया। ऐसे में कोई भी चाहेगा कि वो कम से कम आईपीएल में जरूर वापसी करें। डीविलियर्स ने आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेला था, इससे पहले उन्होंने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उसके बाद से, उन्होंने ज़्यादा क्रिकेट नहीं खेला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें