'अब मेरे पास बाल ज्यादा हैं तेरे पास नोट कम हैं', वीरेंद्र सहवाग ने उड़ाया शोएब अख्तर का मज़ाक

Updated: Sat, Jun 03 2023 16:31 IST
Image Source: Google

वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर, यह दोनों ही खिलाड़ी सोशल मीडिया पर एक दूसरे की खूब टांग खींचते हैं। बीते समय में सहवाग और शोएब ने एक दूसरे पर तंज कसकर कई ऐसे बयान दिये हैं जिससे माहौल में गर्मी पैदा हुई है। एक बार फिर ऐसा ही देखने को मिला है। दरअसल, इस बार वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर को ट्रोल किया है।

हाल ही में वीरेंद्र सहवाग गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में नज़र आए। यहां होस्ट ने वीरेंद्र सहवाग से शोएब अख्तर के बारे में सवाल करते हुए पूछा कि आप दोनों के बीच काफी खींचातानी होती है। इसके पीछे दोस्ती है या कुछ और? यहां वीरेंद्र सहवाग ने सवाल सुनकर तुरंत रिएक्ट करते हुए अपना जवाब दे दिया।

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'खींचातानी कब होती है। जहां प्यार होता है। पति-पत्नी, वहां एक-दूसरे की खीचाई करते हैं, मजाक करते हैं। मजाक उड़ाते हैं या यारी दोस्ती में। शोएब अख्तर के साथ मेरी बहुत गहरी दोस्ती रही है। साल 2003-04 से लेकर, दो बार हम वहां गए हैं दो बार वो यहां आए हैं। हमारे बीच दोस्ती है और हमें एक दूसरे की टांग खींचने में भी बहुत मजा आता है।'

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने शोएब अख्तर के पुराने बयान को याद करके उनका मजाक उड़ाया। सहवाग ने कहा, 'वो भी हमारा मजाक उड़ाते हैं। उन्होंने एक स्टेटमेंट मारा था। उन्होंने कहा था कि जितने वीरेंद्र सहवाग के सिर पर बाल नहीं है उतने मेरे पास नोट हैं। आज मेरे पास बाल बहुत हैं तेरे पास नोट कम हैं। यह टैग लाइन अच्छी है शोएब अख्तर के लिए स्पेशल मैसेज है।'

Also Read: किस्से क्रिकेट के

गौरतलब है कि सहवाग और शोएब अख्तर काफी अच्छे दोस्त हैं, ऐसे में अब इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी कि शोएब अख्तर भी मजाक-मजाक में सहवाग पर कोई कमेंट करें। हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि पाकिस्तान से सहवाग के लिए कोई संदेश आता है या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें