ABD vs VIP, Dream 11 Prediction: एलेक्स हेल्स को बनाएं कप्तान, 4 गेंदबाज़ टीम में करें शामिल

Updated: Fri, Jan 20 2023 15:36 IST
ABD vs VIP

Abu Dhabi Knight Rider vs Desert Vipers Dream 11 Team

IL20 लीग का 9वां मुकाबला अबू धाबी नाइट राइडर्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच शुक्रवार (20 जनवरी) को शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में अब तक डेजर्ट वाइपर्स ने कुल दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें दोनों में ही जीत मिली है। दूसरी तरफ अबू धाबी नाइट राइडर्स टूर्नामेंट में कुल तीन मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन इस दौरान उनकी जीत का खाता नहीं खुला है।

इस मैच में इंग्लिश विस्फोटक बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स को कप्तान बनाया जा सकता है। हेल्स बेहद शानदार फॉर्म में हैं और अब तक दो मैचों में कुल 147 रन ठोके चुके हैं। हेल्स के अलावा वानिंन्दु हसंरगा को जरूर टीम में शामिल किया जाना चाहिए। आंद्रे रसेल पर दांव खेला जा सकता है, लेकिन वह बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं दिखे हैं। 

ABD vs VIP, Pitch Report

यह मुकाबला Sheikh Zayed Stadium में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाज़ों को मदद मिली है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर सकती है। बता दें कि इसी मैदान पर टूर्नामेंट का सर्वाधिक स्कोर बना था जिसे एमआई एमिरेट्स ने पहले बैटिंग करते हुए खड़ा किया था। एमिरेट्स ने कुल 204 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी तरफ अबू धाबी नाइट राइडर्स और गल्फ जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 229 रन बने थे।

ABD vs VIP: Where to Watch?

ILT20 लीग के मैच भारतीय फैंस Zee नेटवर्क पर इन्जॉय कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर भी मैच प्रसारित किया जाएगा।

ABD vs VIP, Dream11 Team

विकेटकीपर: सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज: पॉल स्टर्लिंग, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, ब्रैंडन किंग
ऑलराउंडर: आंद्रे रसेल, बेनी हॉवेल
गेंदबाजी: टाइमल मिल्स, रवि रामपॉल, सुनील नरेन, गस एटकिंसन

Abu Dhabi Knight Rider Probable Playing XI

ब्रैंडन किंग, केन्नार लुईस, धनंजया डी सिल्वा, कॉलिन इंग्राम, चरिथ असलंका, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण (कप्तान), अकील हुसैन, मतिउल्लाह खान, साबिर अली, लाहिरू कुमारा

Desert Vipers Probable Playing XI

रोहन मुस्तफा, एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, बेनी हॉवेल, टॉम करन, वानिन्दु हसंरगा, शेल्डन कॉटरेल, शेराज अहमद पिया, गस एटकिंसन

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें