WATCH: शफीक ने कॉपी किया शुभमन गिल का सेलिब्रेशन, शतक लगाकर कुछ ऐसे मनाया जश्न

Updated: Wed, Oct 11 2023 11:40 IST
Image Source: Google

वर्ल्ड कप 2023 के 8वें मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में पाकिस्तान के जीत के नायक रहे अब्दुल्लाह शफीक और मोहम्मद रिजवान, इन दोनों के शतक कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के शतकों पर भारी पड़े और पाकिस्तान ने 10 गेंद बाकी रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया। 

रिजवान तो अक्सर पाकिस्तान के लिए परफॉर्म करते रहते हैं लेकिन अगर इस मैच में उन्हें अब्दुल्लाह शफीक का साथ ना मिला होता तो शायद पाकिस्तान ये मैच ना जीत पाता। शफीक ने आउट होने से पहले 103 गेंदों में 113 रनों की यादगार पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। ये उनके वनडे करियर का पहला शतक है और साथ ही वर्ल्ड कप में भारतीय सरज़मीं पर शतक लगाने वाले वो पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं।

इस रिकॉर्डतोड़ शतक को शफीक ने जिस तरह से सेलिब्रेट किया वो नजारा देखने लायक था। शफीक ने शुभमन गिल का सेलिब्रेशन स्टाइल कॉपी करते हुए नीचे झुककर दर्शकों को धन्यवाद कहा। शफीक के सेलिब्रेशन का वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं। शफीक के अलावा इस मैच में मोहम्मद रिजवान ने भी शतक लगाया और अंत तक नाबाद रहते हुए 131 रन बनाए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

पाकिस्तान ने 345 रनों को चेज़ करके कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और बाकी टीमों के लिए भी चेतावनी जारी कर दी कि उन्हें हल्के में लेने की कोशिश बिल्कुल ना की जाए। इस मैच में बाबर आज़म और इमाम उल हक का बल्ला नहीं चला लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी टीम ने जिस अंदाज़ में 6 विकेट से जीत हासिल की वो वाकई तारीफ के लायक है। पाकिस्तान के इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद फैंस 14 अक्तूबर के दिन अहमदाबाद में भारत के खिलाफ एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें