WATCH: नहीं सुधरी पाकिस्तान की फील्डिंग, दूसरे टेस्ट में भी टपकाया लड्डू कैच
क्रिकेट में एक कहावत है कि 'पकड़ो कैच जीतो मैच और छोड़ो कैच हारो मैच।' हमने कई ऐसे मैच देखे हैं जिनमें टीमों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी तो अच्छी की लेकिन कैच छोड़ने के चलते वो मैच हार गए और यही कारण है कि ज्यादातर टीमों ने अपनी ग्राउंड फील्डिंग को भी उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग में कब सुधार होगा ये फिलहाल भगवान ही जानते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनकी खराब फील्डिंग जारी है।
मेलबर्न में सीरीज के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को पहला विकेट तीसरे ही ओवर में मिल जाता लेकिन स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक ने एक आसान सा कैच टपका दिया जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को जीवनदान मिल गया। शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर डेविड वॉर्नर के बल्ले का किनारा लगा और पहली स्लिप में खड़े शफीक को हिलना भी नहीं पड़ा और गेंद सीधा उनके हाथों में चली गई लेकिन वो कैच को पूरा नहीं कर पाए जिससे उनके साथी निराश हो गए।
उस समय वार्नर केवल 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और जब शफीक ने ये कैच छोड़ा तब शाहीन का रिएक्शन सारी कहानी बयां करने के लिए काफी था।इस ड्रॉप कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं। इस ड्रॉप कैच के चलते पाकिस्तान की फील्डिंग एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है और फैंस तो सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।
Also Read: Live Score
वहीं, वॉर्नर इस जीवनदान का ज्यादा फायदा ना उठा सके और उन्होंने आघा सलमान की गेंद पर आउट होने से पहले 83 गेंदों पर 38 रन बनाए। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मसूद ने ऐसा फैसला इसलिए लिया क्योंकि मैच में बारिश का अनुमान था और मैच से पहले भी भारी बारिश के बाद बादल छाए हुए थे और उन्हें लगा कि पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल होगी और उनके गेंदबाज शुरुआती मदद का फायदा उठाकर ऑस्ट्रेलिया को संकट में डालेंगे। शाहीन शाह अफरीदी के नेतृत्व में, गेंदबाजों को काफी मूवमेंट मिला लेकिन जब तक बारिश आती तब तक पाकिस्तान सिर्फ 2 ही विकेट ले पाया। पहले दिन बारिश के कारण खेल रोके जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं।