Abhishek Sharma ने रचा इतिहास, T20I का नंबर-1 बैटर बनकर की विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के महारिकॉर्ड की बराबरी
Abhishek Sharma Record: इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) ने बुधवार, 30 जुलाई को मेंस की ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) साझा कर दी है जिसके अनुसार भारतीय टीम के 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) टी20 इंटरनेशनल के नंबर-1 बैटर बन गए हैं। इसी के साथ अभिषेक ने विराट कोहली (Virat Kohli) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, नई रैंकिंग्स के अनुसार टी20 इंटरनेशनल में अभिषेक शर्मा के नाम 829 पॉइंट्स हो गए हैं जिसके साथ ही उन्होंने ट्रेविस हेड को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज को मिस किया था जिसका खामियाजा उन्हें अपनी नंबर-1 की पॉजिशन को गंवाकर चुकाना पड़ा है। उनके नाम 814 पॉइंट्स हो गए हैं और वो एक पायदान नीचे गिरकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
ये भी जान लीजिए कि अभिषेक शर्मा महान बल्लेबाज़ विराट कोहली और टी20 फॉर्मेट में भारत के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव के बाद ऐसे सिर्फ तीसरे खिलाड़ी (सूत्र-ICC) बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की। इतना ही नहीं, वो ये कारनामा करने वाले सबसे कम उम्र के भी खिलाड़ी हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
बता दें कि 24 वर्षीय अभिषेक सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल खेलकर ही T20I की नंबर-1 रैंकिंग प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था जिसके बाद से उन्होंने 16 इनिंग में देश के लिए 33.43 की औसत और 193.84 की स्ट्राइक रेट से 535 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने बैट से धमाल मचाते हुए 2 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी भी ठोकी। वो टीम इंडिया के एक बडे़ टैलेंट माने जा रहे हैं, ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि अभिषेक नंबर-1 की पॉजिशन कब तक अपने नाम रख पाते हैं।