SMAT में आया अभिषेक शर्मा का तूफान, 28 बॉल में सेंचुरी लगाकर रच दिया इतिहास
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में भी अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए शतक ठोक दिया है। अंतिम ग्रुप-स्टेज राउंड में मेघालय के खिलाफ़ सिर्फ 28 गेंदों में शतक जड़कर अभिषेक ने धमाका कर दिया और इस आतिशी शतक के साथ ही उन्होंने किसी भारतीय द्वारा बनाए गए सबसे तेज़ शतक की बराबरी भी कर ली।
ये शतक अभिषेक का चौथा SMAT शतक था, जो घरेलू टी-20 टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा शतक हैं। मेघालय के खिलाफ़ 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने ये लक्ष्य 10 ओवर के अंदर ही हासिल कर लिया और इसमें अभिषेक का योगदान रहा जिन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 29 गेंदों में 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
अपनी इस पारी के दौरान अभिषेक ने 8 चौके और 11 छक्के भी लगाए और इसी के साथ पिछले हफ़्ते त्रिपुरा के खिलाफ़ गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल के 28 गेंदों में बनाए गए शतक की बराबरी कर ली। उर्विल और अभिषेक की जोड़ी इस साल की शुरुआत में एस्टोनिया के लिए साहिल चौहान के 27 गेंदों में बनाए गए शतक के बाद सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर है।
इसके अलावा अभिषेक ने अपनी पारी में 11 छक्के लगाए और इस तरह बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय द्वारा सबसे ज़्यादा टी-20 छक्के लगाने का सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत के टी-20 कप्तान ने 2022 में 41 पारियों में 85 छक्के लगाए। वहीं, अभिषेक ने अपने भारतीय साथी को पीछे छोड़ते हुए इस साल सिर्फ़ 38 पारियों में 86 छक्के लगा दिए।
अगर सबसे तेज़ टी-20 शतक की बात करें तो लिस्ट इस प्रकार है-
Also Read: Funding To Save Test Cricket
27 गेंदें – साहिल चौहान – एस्टोनिया बनाम साइप्रस, 2024
28 गेंदें – अभिषेक शर्मा – पंजाब बनाम मेघालय, 2024
28 गेंदें – उर्विल पटेल – गुजरात बनाम त्रिपुरा, 2024
30 गेंदें – क्रिस गेल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पुणे वारियर्स, 2013
32 गेंदें – ऋषभ पंत – दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश, 2018