अभिषेक शर्मा के पास है कोहली का विराट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, जानिए 2025 में कैसे टूट सकता है 2016 का रिकॉर्ड

Updated: Fri, Dec 19 2025 15:25 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा के लिए साल 2025 अब तक बेहद खास रहा है। उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में टी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और खुद को भारत के सबसे भरोसेमंद टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ों में शामिल कर लिया है। साल 2025 में खेले गए 20 टी-20I मैचों में अभिषेक ने 195 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 825 रन बनाए हैं, जो किसी भी ओपनर के लिए असाधारण आंकड़ा है।

अभिषेक की आक्रामक शुरुआतों ने भारतीय टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उनकी तेज़ बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब जीता, जहां फाइनल में पाकिस्तान को हराया गया। इसके अलावा, भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ टी-20I सीरीज़ भी अपने नाम की। अब टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज़ जीतने के बेहद करीब है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ अभिषेक शर्मा ने आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में भी अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी है। साल 2025 में अब तक उन्होंने कुल 1567 टी-20 रन बनाए हैं। यही वजह है कि उनका ये साल भारतीय क्रिकेट के इतिहास में खास बन सकता है। हालांकि, इसके लिए उन्हें अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में धमाका करना होगा।

अगर अभिषेक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टी-20I में कम से कम 47 रन बना लेते हैं, तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। 47 रन बनाते ही अभिषेक शर्मा टी-20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे। फिलहाल ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2016 में 1614 रन बनाए थे। उस साल कोहली ने चार शतक लगाए थे और लगभग 90 की औसत से बल्लेबाज़ी की थी। अब अभिषेक के पास उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने और एक नया मानक स्थापित करने का सुनहरा मौका है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस सीरीज़ की बात करें तो भारत फिलहाल 2-1 से आगे है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पहला मैच जीता था, जबकि साउथ अफ्रीका ने मुल्लांपुर में वापसी की। धर्मशाला में भारत ने फिर बढ़त बनाई, लेकिन चौथा मुकाबला घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया और अब इस सीरीज में भारत  हार नहीं सकता है जबकि अफ्रीकी टीम अगर आखिरी मैच जीतती भी है तो वो सीरीज ड्रॉ ही करवा पाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें