WATCH: IPL से पहले ही 'तबाही', अभिषेक शर्मा के शॉट से टूटा कांच

Updated: Fri, Mar 21 2025 08:32 IST
WATCH: प्रैक्टिस में अभिषेक शर्मा का जलवा, कांच तोड़ा और बोले—बैट भी जवाब दे गए मियां
Image Source: Google

IPL 2025 में धमाल मचाने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं। टीम की तैयारी देखकर साफ लग रहा है कि इस बार भी 'Men in Orange' अपने आक्रामक अंदाज में ही मैदान पर उतरेंगे। पिछले सीजन में SRH का टॉप ऑर्डर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा था, जिसने बड़े-बड़े स्कोर खड़े किए थे। ऐसे में फैंस को इस बार भी उनसे काफी उम्मीदें हैं।

इसी कड़ी में टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी आक्रामक बैटिंग से प्रैक्टिस सेशन में ही तबाही मचा दी। SRH ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक ने बल्लेबाजी के दौरान एक फायर एक्सटिंग्विशर फ्रेम का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने गेंद को ऐसा शॉट लगाया कि सीधे कांच चटक गया। खुद अभिषेक ने भी इस वीडियो में हंसते हुए कहा कि नेट्स में उन्होंने सिर्फ शीशा ही नहीं, कई बैट भी तोड़ डाले हैं।

आप भी देखिए VIDEO:

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

इतना ही नहीं, अभिषेक शर्मा को बॉलिंग करते हुए भी देखा गया। माना जा रहा है कि SRH इस बार उन्हें स्पिन ऑप्शन के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है। पिछले सीजन में टीम एक अच्छे स्पिनर की कमी से जूझती रही थी, ऐसे में अभिषेक का रोल बड़ा हो सकता है। हालांकि, नेट्स में बॉलिंग करते वक्त उन्हें ईशान किशन ने एक ओवर में पांच चौके जड़ दिए। इसके बाद अभिषेक अंपायर से भी डिसीजन को लेकर बहस करते नजर आए।

SRH का पहला मुकाबला  23 मार्च को राजस्थान के खिलाफ होगा, इस पर फैंस की नजर है। लेकिन इतना तो साफ है कि टीम के नेट सेशन में जो माहौल दिख रहा है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सनराइजर्स इस बार फिर से बड़े स्कोर खड़े करने का दम रखते हैं।

SRH का IPL 2025 के लिए स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, नितीश रेड्डी, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जैम्पा, अथर्व तावड़े, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, कामिंडु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, वियान मुल्डर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें