Abrar Ahmed ने Hasaranga को आउट कर किया उनका ही फेमस सेलिब्रेशन कॉपी; देखिए VIDEO

Updated: Tue, Sep 23 2025 22:37 IST
Image Source: X

Abrar Ahmed Mimics Wanindu Hasaranga Celebration: अबू धाबी में खेले जा रहे एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को शानदार तरीके से आउट किया। इसके बाद उन्होंने हसरंगा के ही सेलिब्रेशन की नकल करते हुए मज़ेदार अंदाज़ में जश्न मनाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में मंगलवार (23 सितंबर) को एशिया कप 2025 सुपर-4 के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में कुसल मेंडिस बिना खाता खोले शाहीन अफरीदी का शिकार बने, वहीं निसांका को 7 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। कुलस परेरा ने 15 रन बनाए और आउट हुए।

आठवें ओवर में हुसैन तलत ने कप्तान चरित असलांका (20) और दासुन शनाका (0) को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को बड़ा झटका दिया। वानिंदु हसरंगा सिर्फ 13 रन ही बना सके। कामिंडू मेंडिस ने 44 गेंद में 50 रन की पारी खेली और चमिका करुणारत्ने के साथ मिलकर 43 रनों की साझेदारी की, जिससे टीम का स्कोर 133 रन तक पहुंचा।

खास बात यह रही कि अबरार ने हसरंगा को 13वें ओवर में गूगलि डालकर आउट किया और फिर उनके ही सेलिब्रेशन की नकल करते हुए मज़ेदार जश्न मनाया। यह अंदाज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

VIDEO:

पाकिस्तान के लिए इस पारी मे शाहीन अफरीदी ने 3, हुसैन तलत और हारिस रउफ ने 2-2, जबकि अबरार अहमद ने 1 विकेट झटका।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कमिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें