'इससे मेरा दिमाग खराब होता है, IPL में इतने रन बनाने के बाद भी ये खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में नहीं है'
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता और इस दौरान उनके ओपनर्स ने रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने टीम के लिए जमकर रन बनाए। गायकवाड़ के बल्ले से 635 रन तो वही फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से कुल 633 रन निकलें।
हालांकि सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये रही कि डु प्लेसिस टूर्नामेंट में इतना शानदार प्रदर्शन किया और बल्ले से खूब रन जमाए लेकिन इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल नहीं किया गया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेटर माइकल वॉन ने कहा है कि उन्हें बहुत हैरानी है कि आखिरकार फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका की टीम में जगह क्यों नहीं मिली। केकेआर के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में भी उन्होंने 86 रनों की बेमिसाल पारी खेली।
माइकल वॉन ने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा," यह बहुत ही अजीब है कि फाफ टी-20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम के सदस्य नहीं है।"
वॉन के अलावा अफ्रीका के ही उनके जोड़ीदार डेल स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा,"फाफ के लिए बहुत बुरा लगता है। वह उस देश में हैं जहां टी-20 वर्ल्ड कप होने वाला है। उन्होंने एक आईपीएल फाइनल में लगभग 90 रन बना दिए और उसके बाद वो अगली प्लेन पकड़कर वापस अपने घर केपटाउन चले जाएंगे। मैं इसके बारे में बोल भी नहीं सकता, इससे मेरा दिमाग खराब होता।"
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका का पहला मुकाबला होगा। यह मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा जहां टेंबा बावुमा टीम की कप्तानी संभालेंगे।