अबु धाबी टेस्ट: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा

Updated: Sat, Oct 17 2015 16:31 IST

अबु धाबी, 17 अक्टूबर| पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच शेख जायद स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन शनिवार को बेहद रोमांचक मुकाबले के बाद अंतत: खराब रोशनी के कारण इंग्लैंड को ड्रॉ पर सहमत होना पड़ा। मैच के आखिरी दिन कुल 15 विकेट गिरे। तीन मैचों की सीरीज का यह पहला मैच था। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 263 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले कप्तान एलिस्टर कुक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का पूरा स्कोर कार्ड


पदार्पण मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा दिखाने वाले स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद की बदौलत पाकिस्तान की दूसरी पारी मात्र 173 रनों से समेटने के बाद चौथी पारी में 99 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने 11 ओवर में चार विकेट पर 74 रन बना लिए थे, हालांकि खराब रोशनी के कारण उन्हें मैच समाप्त करने पर सहमति जतानी पड़ी।

आठ विकेट पर 569 रन से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने नौ विकेट पर 598 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 75 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में हालांकि पाकिस्तान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। यूनिस खान (45) और कप्तान मिस्बाह उल हक (51) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 34 और सरफराज अहमद ने 27 रनों की पारी खेली। शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।

राशिद के अलावा जेम्स एंडरसन और मोइन अली ने दो-दो विकेट चटकाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में शोएब मलिक (245), असद शफीक (107) और हफीज (98) की बेहतरीन पारियों की बदौलत आठ विकेट पर 523 रन बनाकर पारी घोषित की थी।

इंग्लैंड ने भी कप्तान एलिस्टर कुक (263), इयान बेल (63), जोए रूट (85) और बेन स्टोक्स (57) की दमदार पारियों की बदौलत पाकिस्तान को ठोस जवाब दिया। अब दोनों टीमें 22 से 26 अक्टूबर के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच में एकदूसरे के सामने होंगी।

(आईएएनएस) फोटो - ट्विटर

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें