NZ के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए AFG ने अपनी प्रारंभिक टीम का किया ऐलान, राशिद और गुरबाज़ को किया बाहर

Updated: Mon, Aug 26 2024 20:26 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 9-13 सितंबर तक भारत के ग्रेटर नोएडा में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए अपनी प्रारंभिक(preliminary) टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में उनके दिग्गज स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को जगह नहीं मिली है। 20 सदस्यीय अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त को भारत के लिए रवाना होगा और ग्रेटर नोएडा में एक सप्ताह के तैयारी कैंप में हिस्सा लेगा। 

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड  के अध्यक्ष मीरवाइस अशरफ ने कहा, "मैं टीम में कुछ युवाओं को देखकर खुश हूं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें इस टेस्ट मैच के लिए टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला है। एसीबी को न्यूज़ीलैंड के साथ अपने पहले द्विपक्षीय प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए खुशी हो रही है, जो टेस्ट क्रिकेट में एक क्वालिटी वाली टीम है और वह ब्लैक कैप और अफगान अटलान के बीच एक कॉम्पिटिशन प्रोग्राम की प्रतीक्षा कर रहा है।"

राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक जैसे खिलाड़ी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। वहीं दूसरी इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद मलिक और क्वेस अहमद शामिल हैं। फिलहाल, अफगानिस्तान आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में आयरलैंड, ज़िम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी टीमों से नीचे 12वें स्थान पर है। आपको बता दे कि इसी साल अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने लीग स्टेज में युगांडा और पीएनजी, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया। अब कीवी टीम से टेस्ट खेलना उनको इस फॉर्मेट में बेहतर होने के लिए मदद करेंगे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

न्यूज़ीलैंड के एकमात्र टेस्ट के लिए अफगानिस्तान का स्क्वाड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखेल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नायब, अफसर जजई (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, जियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, क्वेस अहमद , जहीर खान, निजात मसूद, फरीद अहमद मलिक, नवीद जादरान, खलील अहमद और यामा अरब।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें