मुम्बई के बल्लेबाजी क्रम में बदलावों के हिसाब से रणनीति बनायी-धोनी
मुम्बई, 18 अप्रैल (CRICKETNMORE) । मुम्बई पर मिली 6 विकेट की जीत पर खुशी जताते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि उनकी टीम ने मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव के बाद अपनी रणनीति में अच्छी तरह से बदलाव किया। मुंबई ने कोरी एंडरसन और हरभजन सिंह को ऊपरी क्रम में भेजा लेकिन उसकी यह रणनीति कारगर साबित नहीं हुई।
जरूर पढ़े⇒दिल्ली डेयरडेविल्स से कभी 16 करोड़ रुपयों की मांग नहीं की-युवराज
धोनी ने अपनी टीम की छह विकेट से जीत के बाद कहा, ‘‘मैं मुंबई के बल्लेबाजी क्रम के बजाय अपनी गेंदबाजी को लेकर अधिक चिंतित था। हम अपनी रणनीति पर परिस्थितियों से हिसाब से बदलते हैं। हमने उनके बदलावों के हिसाब से इसमें अच्छी तरह से बदलाव किया।"
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी रणनीति भज्जी के जरिये स्कोर को गति देना था। हम जानते थे कि वह (हरभजन) बड़े शाट खेलेगा लेकिन गेंद टर्न नहीं कर रही थी और इसलिए हमने कोशिश की कि गेंद खाली जाए।" धोनी ने कहा कि इस विकेट पर 190 रन का स्कोर भी बराबरी का था। उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हैं तो आपको यह देखना होगा कि आपकी टीम ने हाल में कैसी बल्लेबाजी की।
इस पिच पर 180 से 190 का स्कोर हासिल किया जा सकता था। हमारी तरफ से पहले कुछ ओवर शानदार रहे जिससे हम मैच जीते।"