IND vs AUS: रोहित शर्मा को लेकर आई बुरी खबर, ऐसा हुआ तो टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

Updated: Mon, Nov 09 2020 13:37 IST
Image Credit: Twitter

रोहित शर्मा टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाएंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं हो रही है। खबरों के अनुसार रोहित जब तक फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर लेते उन्हें टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। 

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे, तीन टी-20 इंटरनेशनल और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी ने इस दौरे के लिए 26 अक्टूबर को टीम की घोषणा की थी, लेकिन लिमिटेड ओवर टीम के उप-कप्तान रोहित को जगह नहीं दी। 

सिलेक्टर्स ने कहा था कि फिट नहीं होने के कारण उन्हें टीम में नहीं चुना गया है। लेकिन टीम के ऐलान के बाद रोहित नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए और उसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए दो मैच भी खेले। जिसके बाद यह विवाद खड़ा हो गया कि अगर रोहित फिट हैं तो उन्हें टीम में जगह क्यों नहीं मिली। 

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, " रोहित तब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं जा सकते जब तक वह टीम इंडिया के फीजियो नीतिन पटेल द्वारा होने वाला फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर लेते। पटेल और नेशनल क्रिकेट अकेडमी द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया जा सकेंगे।

बता दें कि मंगलवार को रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस दुबई के मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2020 का फाइनल मैच खेलेगी। वहीं टीम इंडिया 12 नवंबर को यूएई से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें