वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I में ज़ाम्पा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

Updated: Tue, Feb 13 2024 19:07 IST
वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I में ज़ाम्पा के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले ऑस्ट् (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 37 रन से हरा दिया। वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम ज़ाम्पा (Adam Zampa) के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। ज़ाम्पा T20I में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। ज़ाम्पा ने 4 ओवर के अपने कोटे में 16.20 के इकॉनमी रेट से 65 रन दे दिए। आपको बता दे कि ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से सीरीज अपने नाम की। 

T20I में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक मैच में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज 

एडम ज़ाम्पा- 65 रन वेस्टइंडीज के खिलाफ (2024)

एंड्रयू टाई- 64 रन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ (2018)

एरोन हार्डी- 64 रन इंडिया के खिलाफ (2023)

तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 220 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आंद्रे रसेल ने बनाये। उन्होंने 29 गेंद में 4 चौको और 7 छक्कों की मदद से 71 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शेरफेन रदरफोर्ड ने 40 गेंद में 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। रसेल और रदरफोर्ड ने छठे विकेट के लिए 139 (67) रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट जेवियर बार्टलेट को मिले। एक-एक विकेट जेसन बेहरेनडोर्फ, स्पेंसर जॉनसन, ज़ाम्पा और एरोन हार्डी लेने में सफल रहे। 

Also Read: Live Score

ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 183 रन ही बना सकी। डेविड वॉर्नर ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 81(49) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा टिम डेविड ने 19 गेंद में 2 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन  की पारी खेली। रोमारियो शेफर्ड और रोस्टन चेज़ वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। अकील होसेन के खाते में एक विकेट गया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें