ENG vs IRE: आदिल रशीद ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इंग्लैड वनडे इतिहास में ऐसा करने वाले पहले स्पिनर बने

Updated: Sun, Aug 02 2020 11:31 IST
Adil Rashid (Twitter)

साउथैम्पटन, 2 अगस्त| सैम बिलिंग्स और डेविड विले ने मध्य क्रम की विफलता से इंग्लैंड को बाहर निकालते हुए उसे शनिवार रात आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में चार विकेट से जीत दिला दी। आयरलैंड द्वारा रखे गए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने एक समय अपने छह विकेट पर 137 रनों पर ही खो दिए थे। यहां से बिलिंग्स और विले ने सातवें विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को 32.3 ओवरों में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में उसे 2-0 की अजेय बढ़त दिलाई।

गेंदबाजी विभाग से आदिल रशीद ने इंग्लैंड की जीत में अहम योगदान दिया। रशीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 

इन तीन विकेट के साथ ही रशीद ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। यह कारनामा करने वाले वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने 102वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया।

वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 4 अगस्त (मंगलवार) को साउथैम्पटन के इस मैदान पर ही खेला जाएगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें