रवि बिश्नोई का राज कुछ दिनों में ही खत्म, आदिल रशीद बने टी-20 में नंबर वन बॉलर

Updated: Thu, Dec 21 2023 14:01 IST
रवि बिश्नोई का राज कुछ दिनों में ही खत्म, आदिल रशीद बने टी-20 में नंबर वन बॉलर (Image Source: Google)

अभी कुछ ही दिन पहले भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर वन टी-20 बॉलर बने थे लेकिन उनकी नंबर वन की कुर्सी अब उनसे छीन ली गई है।आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी-20 रैंकिंग्स में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद बुधवार, 20 दिसंबर को दुनिया के नंबर वन टी-20 गेंदबाज बन गए। पहले बिश्नोई और रशीद दोनों ही संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे लेकिन अब रशीद उनसे आगे निकल गए हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की मौजूदा टी-20 सीरीज में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर रशीद 715 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए। चार मैचों में उन्होंने 6.43 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं और इंग्लैंड के पांच मैचों की सीरीज में वापसी करने में भी रशीद की अहम भूमिका रही है। रशीद ग्रीम स्वान के बाद गेंदबाजों की नंबर 1 रैंकिंग हासिल करने वाले दूसरे अंग्रेज खिलाड़ी बन गए हैं। रशीद से लगभग एक दशक पहले स्वान इंग्लैंड के वो गेंदबाज थे जो शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज थे।

इससे पहले, वो इयोन मोर्गन और जोस बटलर के बाद 100 टी-20 इंटरनेशनल खेलने वाले तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी भी बन गए। जहां तक रैंकिंग की बात है तो राशिद खान दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं और उनके 692 रेटिंग अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने के बाद बिश्नोई नंबर 1 गेंदबाज बन गए थे लेकिन रशीद के नंबर वन बनने के बाद वो 685 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, अकील होसेन और फजलहक फारूकी क्रमशः चौथे, पांचवें, छठे और सातवें स्थान पर हैं।

Also Read: Live Score

हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि इस समय दुनिया के नंबर वन टी-20 गेंदबाज को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए 2024 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। उन्होंने नीलामी में 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। 2023 में, रशीद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेले, जिसने बाद में उन्हें रिलीज़ कर दिया। अगर रशीद के टी-20 करियर की बात करें तो 279 टी-20 मैचों में रशीद ने 7.48 की इकॉनमी रेट से 314 विकेट लिए हैं और आठ बार चार विकेट अपने नाम किए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें