Adil Rashid तोड़ेंगे महान ग्लेन मैकग्रा का महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 7 विकेट चटकाकर करेंगे ये कारनामा

Updated: Thu, Sep 19 2024 12:00 IST
Adil Rashid

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS ODI) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर, गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) के पास ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) को पछाड़कर उनसे आगे निकलने का मौका होगा। वो मैकग्रा का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

सिर्फ 7 विकेट चटकाकर आदिल राशिद करेंगे ये कारनामा

आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 26 मैचों में 47 विकेट चटका चुके हैं। यहां से अब अगर वो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 7 विकेट और चटका देते हैं तो उनके नाम पूरे 54 विकेट हो जाएंगे। ऐसा होते ही वो ग्लेन मैकग्रा से आगे होंगे।

दरअसल, ग्लेन मैकग्रा ने वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टक्कर के बीच 33 मैचों में 53 विकेट झटके हैं। वो ऐसा करके इस लिस्ट में ब्रेट ली के बाद दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन अब उनकी ये पॉजिशन खतरे में हैं क्योंकि आदिल राशिद के पास उनसे आगे निकलने का बड़ा मौका है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर ब्रेट ली हैं जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 65 विकेट दर्ज हैं।

सिर्फ 1 विकेट चटकाकर वनडे फॉर्मेट में पूरे होंगे 200 विकेट

आदिल राशिद इंग्लैंड के लिए 50 ओवर फॉर्मेट में 135 मैचों की 129 इनिंग में 199 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक विकेट चटकाकर वो वनडे क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करेंगे। गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले वो तीसरे गेंदबाज़ होंगे। उनसे पहले सिर्फ जेम्स एंडरसन (194 मैचों में 269 विकेट) और डैरेन गफ़ (158 मैचों में 234 विकेट) ने ये कारनामा किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉपले, जॉन टर्नर।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नेथन एलिस, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा,नाथन एलिस।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें