भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में आने के बाद हैरान हो गए हैं आदिल राशिद

Updated: Fri, Jul 27 2018 13:10 IST
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में आने के बाद हैरान हो गए हैं आदिल राशिद Images (Twitter)

27 जुलाई। भारत के खिलाफ एक अगस्त से शुरू होने वाले पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए दो साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह पाने वाले लेग स्पिनर आदिल राशिद इस बदलाव से हैरान हैं।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने गुरुवार को राशिद को सीरीज के पहले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। राशिद ने पिछला टेस्ट मैच दिसंबर 2016 में भारत दौरे पर खेला था।

30 साल के राशिद ने टीम में चुने जाने पर स्काई स्पोर्ट्स से कहा, "वनडे सीरीज के बाद प्रमुख चयनकर्ता एड स्मिथ और मेरे बीच बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको पता है कि भारत के खिलाफ खेलने और टीम का हिस्सा होने पर आप कैसा महसूस करते हैं। तब मुझे लगा कि मैं टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हो सकता हूं।" 

उन्होंने कहा, "मैंने कहा था कि यदि वे मुझे चुनते हैं तो मैं खेलूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश करूंगा। निश्चित रूप से दो साल बाद फिर से टीम में लौटना मेरे लिए हैरान करने वाली बात है।" 

पाकिस्तान के खिलाफ 2015 में अबूधाबी में टेस्ट में पदार्पण करने वाले राशिद ने अब तक इंग्लैंड के लिए केवल 10 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं। 

लेग स्पिनर ने कहा, "एड स्मिथ और कुछ अन्य लोगों से मेरी बातचीत हुई थी। वे सोच रहे थे कि अगर मुझे टेस्ट में चुना जाता है तो मैं टीम के लिए किसी जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं।" 

राशिद अपने लेग स्पिन से भारतीय बल्लेबाजों को मुसीबत में डाल सकते हैं। वह भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में तीन विकेट लेकर मैन आफ द मैच बने थे। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें