VIDEO: आदिल रशीद ने शेन वॉर्न की तरह घुमाई गेंद, अक्षर और शुभमन के उड़ गए होश

Updated: Fri, Feb 07 2025 11:12 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड को बेशक 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन हमेशा की तरह इस मैच में भी इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद ने अपनी गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। उन्होंने भारत के खिलाफ़ हाल ही में हुई टी-20 सीरीज़ में भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भी अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए।

इनमें से एक विकेट अक्षर पटेल का था जो शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन रशीद ने उन्हें एक ऐसी गेंद पर आउट किया जिस पर दुनिया का कोई भी बल्लेबाज घुटने टेक जाता तो फिर अक्षर कैसे बच सकते थे। रशीद की इस गेंद ने फैंस को महान शेन वॉर्न की याद दिला दी जबकि बोल्ड होने के बाद अक्षर पटेल की सिट्टी पिट्टी गुल थी।

ये भारत की पारी का 34वां ओवर था और अक्षर पटेल 47 गेंदों पर 52 रन बनाकर अच्छी तरह से सेट थे। राशिद ने राउंड द विकेट से आकर ऑफ स्टंप के बाहर गेंद पिच की और गेंद ने ऐसा शार्प टर्न लिया कि गेंद ऑफ के बाहर पिच होने के बाद बल्लेबाज़ अक्षर पटेल की लेग स्टंप में जा घुसी और वो देखते ही देखते बोल्ड हो गए। रशीद को मिली इस टर्न ने मैदान पर मौजूद सभी लोगों को चौंका दिया और आउट होने के बाद अक्षर पटेल कुछ देर तक पिच को देखते रहे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस दौरान उनके साथी शुभमन गिल भी हैरान दिखे क्योंकि उन्हें भी पता था ये एक कमाल की गेंद थी और ऐसी गेंदें रोज़-रोज़ नहीं पड़ती। खैर, जब अक्षर आउट हुए तब तक भारत जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था। फिलहाल भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और अब उन्हें सीरीज जीतने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है जबकि इंग्लैंड के लिए ये सीरीज अब नॉकआउट सी हो गई है क्योंकि अब अगर वो एक भी मैच हारे तो वो टी-20 सीरीज की तरह वनडे सीरीज भी हार जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें