AFG vs IND Dream11 Prediction, T20 WC 2024: रोहित शर्मा या राशिद खान, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Afghanistan vs India Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का तीसरा मुकाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच 20 जून (गुरुवार) को भारतीय समय अनुसार रात 08:00 बजे से केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप हार्दिक पांड्या को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हार्दिक इंडियन टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करते हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक टीम के लिए 7 विकेट चटका चुके हैं। आपको बता दें कि हार्दिक के नाम टी20 फॉर्मेट में 4648 रन और 170 विकेट दर्ज हैं। ऐसे में ये साफ है कि वो कैप्टन के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे।
उपकप्तान के तौर पर आप ऋषभ पंत को चुन सकते हो। ऋषभ पंत टी20 फॉर्मेट में 4896 रन बना चुके हैं। खास बात ये है कि वो विकेट के पीछे कैच पकड़कर और स्टंप करके भी आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं।
AFG vs IND: Top 3 CAP/V.CAP Picks
इस मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान भी टॉप कैप्टेंसी पिक में शामिल हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली ग्रुप स्टेज के दौरान 3 इनिंग में से सिर्फ 5 रन बना पाए, लेकिन सुपर-8 राउंड में अब पिच और कंडीशन बदलने वाली है। बारबाडोस में एक अच्छा बैटिंग ट्रेक मिलेगा जिसमें विराट रनों का अंबार लगा सकते हैं। विराट अपने दम पर मैच इंडियन टीम को जीता सकते हैं। उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 12740 रन ठोके हैं।
जसप्रीत बुमराह भी एक अच्छे कैप्टन/वाइस कैप्टन हो सकते हैं। बुमराह गज़ब की फॉर्म में हैं और टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 285 विकेट दर्ज हैं। वो अफगानिस्तान के बैटिंग ऑर्डर को अपनी घातक यॉर्कर और बाउंसर से तहस-नहस करके आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं।
अफगानिस्तान के राशिद खान भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर आप दांव खेल सकते हैं। राशिद ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 6 विकेट चटकाए हैं। वो आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स दे सकते हैं। राशिद के नाम टी20 फॉर्मेट में 580 विकेट और 2232 रन दर्ज हैं।
AFG vs IND: Match Details
दिन - गुरुवार, 20 जून 2024
समय - 08:00 PM IST
वेन्यू - केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस
AFG vs IND Pitch Report
केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में अब तक कुल 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 30 रन डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में साफ है कि रिकॉर्ड को देखते हुए बारबाडोस में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी करने चाहेगी। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 138 रन रहा है, हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यहां की पिच बैटिंग के लिए काफी बेहतर नज़र आई है। ये भी जान लीजिए इस मैदान पर सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी 224 रन बना है। बारबाडोस के मैदान पर आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ग्रुप राउंड के दौरान हुआ था जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 201 रन ठोक दिये थे।
AFG vs IND: Where to Watch?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी क्रिकेट फैंस ये मैच देख पाएंगे।
AFG vs IND T20I Head to Head Record
कुल - 08
भारत - 07
अफगानिस्तान - 00
बेनतीजा - 01
AFG vs IND T20 World Cup Dream11 Team
विकेटकीपर - ऋषभ पंत(उपकप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर - हार्दिक पांड्या (कप्तान), अज़मतुल्लाह ओमरजाई
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, राशिद खान, अर्शदीप सिंह, फजलहक फारूकी।
Afghanistan vs India Probable Playing XI
Afghanistan Probable Playing XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह ओमरजाई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
India Probable Playing XI : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
AFG vs IND Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024, Today Match AFG vs IND, AFG vs IND Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, AFG vs IND Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Afghanistan vs India
Also Read: Live Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।