AFG vs SL Asia Cup 2023, Dream 11: इब्राहिम जादरान या पथुम निसांका, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

Updated: Mon, Sep 04 2023 17:44 IST
AFG vs SL Dream11 Prediction

Afghanistan vs Sri Lanka Dream11 Prediction, Match 6 of Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का छठा मुकाबला अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मंगलवार (4 सितंबर) को गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेला जाएगा। यह ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला जिसका रिजल्ट सुपर-4 स्टेज की दो टीमों का फैसला करेगा। फिलहाल ग्रुप बी की पॉइंट्स टेबल पर श्रीलंका एक जीत के साथ टॉप पर है, वहीं बांग्लादेश की टीम 2 मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर है। अगर अब अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका को हरा देती है तो ऐसे में जिन दो टीमों का नेट रन रेट अच्छा होगा, वह आगे बढ़ेगी।

इस मुकाबले में आप अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान पर दांव खेल सकते हैं। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज ओडीआई क्रिकेट में 56.50 का औसत रखता है। पिछले मैच में जादरान ने बांग्लादेश के खिलाफ भी 74 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे क्रिकेट में वह अब तक कुल 4 शतक और 4 अर्धशतक ठोक चुके हैं ऐसे में वह कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप पथुम निसांका या मथीशा पथिराना को चुन सकते हो।

AFG vs SL Match Details:

दिन - मंगलवार, 05 सितंबर, 2023
समय - 03:00 PM IST
वेन्यू - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

AFG vs SL Pitch Report: 

यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है। वहीं स्पिन गेंदबाज भी गेम को इन्जॉय करते हैं। तेज गेंदबाज शुरुआती ओवर में विपक्षी टीम को बड़े झटके दे सकते हैं। यहां अब तक कुल 70 ओडीआई इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

Average 1st Innings score: 

गद्दाफी स्टेडियम में पहली इनिंग का औसत स्कोर 251 रन रहता है।

Record of chasing Teams:

यहां रन चेज करने वाली टीम ने 70 में से 33 मुकाबले जीते हैं।

AFG vs SL Where To Watch :

एशिया कप 2023 के सभी मुकाबले भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस एशिया कप को हॉटस्टार ऐप पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

AFG vs SL Injury Update: 

किसी भी खिलाड़ी के चोटिल होने की खबर सामने नहीं आई है।

AFG vs SL ODI Head-to-Head Records: 

कुल -  10 
श्रीलंका - 06
अफगानिस्तान - 03
बेनतीजा - 01

AFG vs SL, Dream11 Team Prediction

विकेटकीपर - कुसल मेंडिस, रहमानुल्लाह गुरबाज
बल्लेबाज- हशमतुल्लाह शाहिदी, चरिथ असलंका, इब्राहिम जादरान(कप्तान), पथुम निसांका 
ऑलराउंडर - धनंजय डी सिल्वा
गेंदबाज- राशिद खान, मुजीब उर रहमान, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना (उपकप्तान)

AFG vs SL Probable XIs: 

Afghanistan : रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह जुर्माते, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी

Sri Lanka : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रम, चरिथ असलंका, धनंजय  डी सिल्वा, दसून शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महेश थीक्षाना, कसून रजिथा, मथीशा पथिराना

AFG vs SL Dream11 Prediction, Today Match AFG vs SL Asia Cup, Fantasy Cricket Tips, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Afghanistan vs Sri Lanka

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें