AFG vs UGA Dream11 Prediction, T20 WC 2024: राशिद खान को बनाएं कप्तान, ऐसे चुने अपनी Fantasy Team

Updated: Mon, Jun 03 2024 12:39 IST
AFG vs UGA Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024

Afghanistan vs Uganda Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पांचवा मुकाबला अफगानिस्तान और युगांडा के बीच 4 जून को भारतीय समय अनुसार सुबह 6 बजे से प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप राशिद खान को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। राशिद अफगानिस्तान के लिए 85 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 138 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, वो बैटिंग करके भी आपको पॉइंट्स दे सकते हैं। टी20 फॉर्मेट में राशिद के नाम 2206 रन दर्ज हैं। उन्होंने दुनियाभर में टी20 लीग खेलकर 403 विकेट चटकाए हैं।

उपकप्तान के तौर पर आप रहमानुल्लाह गुरबाज़ को चुन सकते हो।  ये विकेटकीपर बैटर टी20 इंटरनेशनल में 1467 रन बना चुका है। इतना ही नहीं, गुरबाज़ ने 169 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 4047 रन दर्ज हैं।

AFG vs UGA: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - मंगलवार, 04 जून 2024
समय - 06:00 AM IST
वेन्यू - प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

AFG vs UGA Pitch Report

ये मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से 13 मैच डिफेंड करने वाली टीम ने जीते हैं। वहीं 13 मैचों में रन चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 124 रन रहा है।

AFG vs UGA: Where to Watch?

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर इन्जॉय कर सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर भी क्रिकेट फैंस ये मैच देख पाएंगे।

AFG vs UGA T20I Head to Head

कुल - 00
अफगानिस्तान - 00
युगांडा - 00

AFG vs UGA T20 World Cup Dream11 Team

विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज़ (उपकप्तान)
बल्लेबाज - इब्राहिम जादरान,  रोजर मुकासा, गुलबदीन नायब 
ऑलराउंडर - मोहम्मद नबी, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, दिनेश नकरानी
गेंदबाज - राशिद खान (कप्तान), नवीन उल हक, फजलहक फारूकी, बिलाल हसन।

Afghanistan vs Uganda Probable Playing XI

Afghanistan Probable Playing XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), करीम जनत, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।

Uganda Probable Playing XI : रौनक पटेल, रॉबिन्सन ओबुया, अल्पेश रमजानी, रोजर मुकासा, रियाज़त अली शाह (विकेटकीपर), ब्रायन मसाबा (कप्तान), फ्रेड अचेलम, दिनेश नकरानी, ​​कॉसमस कियवूटा, जुमा मियागी, बिलाल हसन।

AFG vs UGA Dream11 Prediction, T20 World Cup 2024, Today Match AFG vs UGA, AFG vs UGA Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, AFG vs UGA Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Afghanistan vs Uganda

Also Read: Live Score

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें