फ्लिंटॉफ से प्रेरणा लेकर बेहतर प्रदर्शन को बेताब हामिद हसन

Updated: Tue, Mar 03 2015 10:12 IST

नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.) । अफगानिस्तान क्रिकेट के चर्चित खिलाड़ी हामिद हसन इंग्लैंड के एशेज हीरो एंड्रयू फ्लिंटॉफ से प्रेरणा लेकर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच में बेहतर प्रदर्शन करने को बेताब है। सिर पर बैंडाना बांधे और अपने गालों पर अफगानिस्तान के झंडे पुतवाये हसन वर्ल्ड कप में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।



वाका की तेज पिच पर वह अपनी रफ्तार की परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं। उन्होंने फ्लिंटॉफ को प्रेरणास्रोत बनाया है जिन्होंने एशेज 2005 में 24 विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार की भूमिका निभाई थी। हसन ने क्रिकेट डॉटकॉम डॉट एयू से कहा कि मुझे कई तेज गेंदबाज पसंद है लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित मैं एशेज 2005 के हीरो से हूं। उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करके 24 विकेट लिये थे और बल्लेबाजी में रन भी बनाये। काश मैं उनकी तरह बल्लेबाजी कर सकूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे काफी प्रेरित किया। उनकी गेंदबाजी, बल्लेबाजी, जश्न मनाने का तरीका और सब कुछ। वह अदभुत था।

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें