श्रीलंका A को 7 विकेट से रौंदते हुए अफगानिस्तान A बना Emerging Teams Asia Cup 2024 का चैंपियन
एसीसी मेन्स टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 (ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) के फाइनल में अफगानिस्तान A ने श्रीलंका A को 7 विकेट से हराते हुए खिताब पर अपना कब्ज़ा जमा लिया। अफगानिस्तान A की तरफ से मैच जिताऊ प्रदर्शन बिलाल सामी (Bilal Sami) और सेदिकुल्लाह अटल ने किया।
श्रीलंका A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन का स्कोर बनाया। सहान अराचिगे ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 47 गेंद में 6 चौको की मदद से नाबाद 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। निमेश विमुक्ति ने 19 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया।
अराचिगे और निमेश ने छठे विकेट के लिए 42(32) रन जोड़े। पवन रथनायके ने 21 गेंद में एक छक्के की मदद से 20 रन बनाये। अराचिगे और पवन ने 5वें विकेट के लिए 50(46) रन की साझेदारी निभाई। अफगानिस्तान A की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट बिलाल सामी ने अपने नाम किये। 2 विकेट अल्लाह गजनफर चटकाने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान A की टीम ने मैच को 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर और 134 रन बनाकर जीत लिया। सेदिकुल्लाह अटल ने 55 गेंद में 3 चौको की मदद से 55* रन की अर्धशतकीय पारी खेली। करीम जनत ने 27 गेंद में 3 छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली। अटल और जनत ने तीसरे विकेट के लिए 52 (52) रन जोड़े। कप्तान दरविश रसूली ने 20 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन का योगदान दिया। अटल और रसूली ने दूसरे विकेट के लिए 43(37) रन की साझेदारी निभाई।
श्रीलंका A की प्लेइंग इलेवन: लाहिरू उदारा (विकेटकीपर), यशोदा लंका, अहान विक्रमसिंघे, नुवानिदु फर्नांडो (कप्तान), सहान अराचिगे, पवन रथनायके, रमेश मेंडिस, दुशान हेमंता, निमेश विमुक्ति, निपुण रंसिका, ईशान मलिंगा।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अफगानिस्तान A की प्लेइंग इलेवन: जुबैद अकबरी, सेदिकुल्लाह अटल, दरविश रसूली (कप्तान), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), शराफुद्दीन अशरफ, शाहिदुल्लाह कमाल, करीम जनत, अल्लाह गजनफर, कैस अहमद, अब्दुल रहमान, बिलाल सामी।