अफगानिस्तान ने Rising Stars Asia Cup के लिए किया टीम का ऐलान, MI के इस स्पिनर को मिली जगह
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस टूर्नामेंट का आगाज़ 14 नवंबर से दोहा (कतर) में होने जा रहा है। इस बार अफगानिस्तान ने अपनी चैंपियन टीम में कई पुराने चेहरों को बरकरार रखा है। वहीं, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे युवा स्पिनर एएम गजनफर को भी टीम में जगह मिली है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बुधवार, 5 नवंबर को राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी। दरविश रसूली को एक बार फिर अफगान अब्दालयान टीम का कप्तान बनाया गया है, जिन्होंने पिछली बार टीम को खिताबी जीत दिलाई थी। वहीं सेदिकुल्लाह अटल को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को पूल बी में रखा गया है, जहां उसका मुकाबला श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए और हांगकांग चाइना से होगा। वहीं, पूल ए में भारत ए, पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान की टीमें होंगी। टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 23 नवंबर तक दोहा में किया जाएगा।
अफगान टीम में कुल 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पिछली बार की विजेता टीम का भी हिस्सा थे। इनमें सेदिकुल्लाह अतल, एएम गजनफर, बिलाल सामी, जूबैद अकबरी, मोहम्मद इशाक और नंगयाल खारोटी जैसे नाम शामिल हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि 19 साल के युवा स्पिनर एएम गजनफर, जिन्हें अल्लाह गजनफर के नाम से भी जाना जाता है, आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम में 4.80 करोड़ की कीमत पर शामिल किए गए थे। हालांकि, सीजन शुरू होने से पहले वह चोटिल हो गए थे और उनकी जगह मुजाबर उर रहमान को टीम में लिया गया था। अब यह युवा बाएं हाथ का स्पिनर अफगानिस्तान के लिए एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में मैदान पर वापसी करने को तैयार है।
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम:
दरविश रसूली (कप्तान), सेदिकुल्लाह अटल (उपकप्तान), नूर रहमान (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), फर्मानुल्लाह साफी, क़ैस अहमद, एएम गजनफर, बिलाल सामी, जूबैद अकबरी, इमरान मीर, रहमानुल्लाह जादरान, इजाज अहमद अहमदजई, नंगयाल खारोटी, अब्दुल्लाह अहमदजई, फरीदून दावूदजई।
Also Read: LIVE Cricket Score
रिजर्व: वाफिउल्लाह तरखिल, सेदिकुल्लाह पाचा, यामा अरब।