गुरबाज़-इब्राहिम ने ठोका शतक, अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 142 रन से हराया; सीरीज पर 2-0 से किया कब्ज़ा

Updated: Sat, Jul 08 2023 22:11 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) और इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के शतकों की मदद से 142 रन से हरा दिया। इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। इस जेट के साथ अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। अफगानिस्तान पिछले 8 वर्षों में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश को वनडे सीरीज में हराने वाली इंग्लैंड के बाद दूसरी टीम बन गई है। 

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 331 रन बनाये। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने बनाये। उन्होंने 125 गेंद का सामना करते हुए 13 चौको और 8 छक्कों की मदद से 145 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 119 गेंद में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाये। 

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 256 (221) रन की साझेदारी निभाई जिस वजह से अफगानिस्तान 300 से ज्यादा का आंकड़ा छूने में कामयाब रहा।  अफगानिस्तान ने अपने आखिरी 14 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 75 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान और हसन महमूद को मिले। वहीं एक विकेट एबादोत हुसैन ने चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 43.2 ओवर में 189 के स्कोर पर सिमट गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने बनाये। उन्होंने 85 गेंदों में 6 चौको की मदद से 69 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने क्रमशः 25(29), 25(48) का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट फजलहक फारूकी और मुजीब उर रहमान ने लिए। वहीं 2 विकेट राशिद खान और एक विकेट मोहम्मद नबी को मिला। 

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद सलीम सफी। 

Also Read: Live Scorecard

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (कप्तान), मोहम्मद नईम, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, तौहीद हिरदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, एबादोत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें