BAN vs AFG: अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश को रौंदकर ड्रॉ की सीरीज, ये 4 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Mar 06 2022 00:17 IST
Afghanistan beat Bangladesh by 8 wickets to draw T20 series (Image Source: Twitter)

Bangladesh vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने शनिवार (5 मार्च) को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ अफगानिस्तान सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने में सफल रही। बांग्लादेश के 115 रनों के जवाब में अफगानिस्तान ने 17.4 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

फारूकी- ओमरज़ई ने बरपाया कहर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही और पहले 4 विकेट सिर्फ 45 रन के स्कोर पर गिर गए। इसके बाद मुश्फिकुर रहीम (30 रन) ने कप्तान महमुदुल्लाह (21) ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लेकिन इन दोनो के आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और अगले पांच बल्लेबाज दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। 

अफगानिस्तान के लिए अज़मतुल्लाह ओमरज़ई और फजलहक फारूकी ने तीन-तीन, वहीं राशिद खान और कप्तान मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिया। 

जजई-घनी ने दिखाया दम

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को 4 रन के कुल स्कोर पर रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद हज़रतुल्लाह ज़ज़ई,उस्मान घनी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़कर अफगानिस्तान की जीत पक्की कर दी। जजई ने 45 गेंदों में तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए। वहीं घनी ने 48 गेंदों में 47 रन बनाए।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

महमुदुल्लाह और मेंहदी हसन ने एक-एक विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें