AFG vs IRE: अफगानिस्तान ने तीसरे वनडे में आयरलैंड को 117 रनों से रौंदा, 2-0 से जीती वनडे सीरीज

Updated: Wed, Mar 13 2024 10:03 IST
Image Source: Google

हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को शारजाह में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 117 रनों से पटखनी देकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली। अफगानिस्तान ने पहले वनडे में 35 रनों से जीत दर्ज की थी जबकि दूसरा वनडे बारिश के चलते रद्द हो गया था। अब दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी जिसमें आयरलैंड की टीम पलटवार की कोशिश करेगी।

इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन अफगानिस्तान के ओपनर्स इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी करके आयरलैंड के इस फैसले को गलत साबित कर दिया। गुरबाज़ ने आउट होने से पहले 51 रन बनाए जबकि जादरान ने 22 रनों का योगदान दिया। इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 69 और अनुभवी मोहम्मद नबी ने 48 रनों की पारियां खेलकर अफगानिस्तान को निर्धारित 50 ओवरों में 236 के स्कोर तक पहुंचाया। आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा मार्क अडायर ने 3 विकेट लिए।

इसके बाद 237 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड को अच्छी शुरुआत की दरकार थी लेकिन उन्होंने ओपनर एंड्रयू बलबर्नी का विकेट सिर्फ 4 रन पर गंवा दिया लेकिन इसके बाद पॉल स्टर्लिंग और कर्टिस कैम्फर के बीच दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई और ऐसा लगा कि आयरलैंड इस लक्ष्य को चेज़ कर लेगा लेकिन इस जोड़ी के टूटते ही आयरलैंड की उम्मीदें भी धराशायी हो गई।

Also Read: Live Score

18वें ओवर में स्टर्लिंग 50 रन बनाकर आउट हुए और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला रुका ही नहीं और पूरी आयरिश टीम 35वें ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और अफगानिस्तान ने ये मैच 117 रनों के भारी अंतर से जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 5 विकेट लिए जबकि नांग्याल खरौती ने 4 विकेट चटकाए। कैम्फर और स्टर्लिंग को छोड़कर आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। इस करारी हार के साथ ही आयरिश टीम वनडे सीरीज भी हार गई और अब वो टी-20 सीरीज में पलटवार करने की कोशिश करेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें