3 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, अफगानिस्तान ने तीसरे T20I में आयरलैंड को रौंदकर जीती सीरीज

Updated: Tue, Mar 19 2024 07:57 IST
Image Source: Google

इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) की धमाकेदार पारी के बाद अज़मतुल्लाह उमरज़ई (Azmatullah Omarzai) और नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने सोमवार (18 मार्च) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में आयरलैंड को 57 रन से हरा दिया। इसके साथ ही अफगानिस्तन ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहला मैच हारने के बाद अफगानिस्तान ने लगातार दो मुकाबले जीतक सीरीज पर कब्जा किया।

 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और शुरूआत खराब रही। 48 रन के कुल स्कोर तक 3 विकेट गिर गए। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने मोहम्मद इशाक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 54 रन जोड़े, जो टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। जादरान ने 51 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद नाबाद 72 रन की पारी खेली। वहीं इशाक ने 27 रन और सेदिकुल्लाह अटल ने 19 रन बनाए। जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। 

आयरलैंड के लिए गैरेथ डेनली, बेंजामिन व्हाइट,जोशुआ लिटिल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी और कर्टिस कैम्फर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड 17.2 ओवर में 98 रनों पर ऑलआउट हो गई। कर्टिस कैम्फर ने 28 रन और गैरेथ डेनली ने 21 रन बनाए। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।

अफगानिस्तान के लिए अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 9 रन देकर 4 विकेट, वहीं नवीन उल हक ने 10 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा कप्तान राशिद खान, फजलहक फारूकी और नांगेयालिया खरोटे के खाते में 1-1 विकेट आया।

Also Read: Live Score

इब्राहिम जादरान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच, वहीं तीन मैच में 8 विकेट लेने के लिए राशिद खान को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें