ZIM vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी-20 में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से रौंदा, ये खिलाड़ी बना जीत का हीरो
Zimbabwe vs Afghanistan, 1st T20I: अफगानिस्तान ने शनिवार (11 जून) को खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में जिम्बाब्वे को 6 विकेट से हरा दिया। जिम्बाब्वे के 159 रनों के जवाब में अफगानिस्तान ने 19.2 ओवरों 4 विकेट गवांकर जीत हासिल कर ली। नजीबुल्लाह जादरान को उनकी ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 45 रन की पारी खेली, इसके अलावा ओपनिंग बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे ने 32 रन और रेजिस चकाब्वा ने 29 रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान के लिए निजात मसूद ने तीन विकेट, वहीं फजलहक फारूकी, राशिद खान और कप्तान मोहम्मद नबी ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत शानदार रही और हज़रतुल्लाह जजई (26 गेंद में 45 रन) और रहमानुल्ला गुरबाज (36 गेंद में 33 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई औऱ तीन रन के अंदर तीन विकेट गिर गए। इसके बाद नजीबउल्लाह जादरान (25 गेंद में नाबाद 44 रन) और मोहम्मद नबी (8 गेंद में नाबाद 15 रन) ने मिलकर अफगानिस्तान को जीत की दहलीज पार कराई।
जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल ने तीन विकेट और ल्यूक जोंगवे ने एक विकेट लिया।