VIDEO: रो पड़े मोहम्मद नबी, अफगान झंडे के साथ उतरी तालिबान के कब्जे वाली टीम
Afghanistan vs Scotland: अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का 17वां मैच खेला गया। हाल ही में कट्टरपंथी आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया। ऐसे में वहां पर हालात सामान्य नहीं है। इन हालातों के बावजूद अफगानिस्तान टीम मैदान पर उतरी और अपने देश का प्रतिनिधित्व किया।
अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड के मैच से पहले मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जो किसी को भी भावुक कर दे। तालिबान के कब्जे वाली अफगानिस्तान टीम ने अपना राष्ट्रीय गान गाया और अपने देश का झंडा भी फहराया। राष्ट्रगान गाते वक्त अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाते और रो पड़ते हैं।
वहीं अन्य खिलाड़ी भी काफी ज्यादा भावुक नजर आते हैं। वीडियो में मोहम्मद नबी को साफ-साफ अपने बहते आंसू पोछते हुए देखा जा सकता है। अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह साहेल ने इस वीडियो को रीट्वीट किया है। इस वीडियो को ट्वीट कर सालेह ने लिखा, 'मैं हमारे क्रिकेट हीरोज के साहस और हमारे राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूं।'
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
अमरुल्लाह साहेल ने आगे लिखा, 'खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गान गाया और पाकिस्तान समर्थित तालिबान आतंकवादी अत्याचार के खिलाफ अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तालिबान शासन की अपनी कोई आवाज नहीं है और उसके पास एक ऐसा प्रधानमंत्री है जिसकी न कोई सीवी है और न कोई आवाज।'