ये भारतीय दिग्गज जुड़ा अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ, 7 साल तक था टीम इंडिया का हिस्सा
Afghanistan Cricket Team: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए आर श्रीधर (R. Sridhar) को असिस्टेंट कोच के रूप में नियुक्त किया है। बोर्ड ने बुधवार (21 अगस्त) को इसका आधिकारिक ऐलान किया। श्रीधर 2014 से 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच रहे, वह रवि शास्त्री के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे। बता दें कि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट अफगानिस्तान के हेड कोच हैं।
अफगानिस्तान की टीम को 9 सितंबर से नोएडा में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है, जिसके बाद 18 सितंबर से शारजाह में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
बाएं हाथ के स्पिनर रहने 54 वर्षीय श्रीधर भारतीय घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेले। उन्होंने 2001 में अपने कोचिंग करियर की शुरूआत क और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकेडमी में काम किया। 2014 वर्ल्ड कप में भारत की अंडर 19 टीम के साथ औऱ आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ रहे। इसके बाद भारतीय टीम के साथ उनका लंबा कार्यकाल रहा। श्रीधर लेवल-3 प्रमाणित कोच हैं
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में साफ किया है कि भविष्य में श्रीधर के कॉन्ट्रैक्ट के लंबे समय के लिए बढ़ाने की संभावना रहेगी।