CPL 2020 प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं अफगानिस्तान के 6 खिलाड़ी, आईपीएल नहीं इस लीग में लेंगे हिस्सा

Updated: Thu, Aug 27 2020 17:06 IST
CPL Via Getty Images

अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान, ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, स्पिनर मुजीब उऱ रहमान सहित अफगानिस्तान के कुल 6 खिलाड़ी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 के प्लेऑफ मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। सीपीएल में खेलने वाले 6 अफगानी खिलाड़ियों में राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उऱ रहमान, नवीन-उल-हक, जहीर खान तथा नजीबुल्लाह जादरान शामिल है

खबरों के अनुसार ये सभी खिलाड़ी अफगानिस्तान के टी-20 लीग शपागीजा क्रिकेट लीग में शामिल होने के लिए सीपीएल के नॉकआउट मैचों से पहले ही अपने देश वापस लौट जाएंगे। इस लीग की शुरुआत 6 सितंबर से होगी तथा इसका फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा। 

सीपीएल के प्लेऑफ मुकाबले 8 सितंबर से शुरू होंगे और फाइनल मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाएगा और अफगानिस्तान में इस टी-20 लीग की शुरुआत 6 सितंबर से हो रही है इसलिए ये खिलाड़ी सीपीएल के नॉकआउट मुकाबलों का हिस्सा नही होंगे।

सीपीएल से खिलाड़ियों को बुलाने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को ई-मेल भेजा है और कहा है कि उनके सभी खिलाड़ी 5 सितंबर को अफगानिस्तान पहुंच जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें