CPL 2020 के अंत कर रूकेंगे मोहम्मद नबी,ऱाशिद खान समेत 6 अफगानिस्तान खिलाड़ी,बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला

Updated: Sat, Sep 05 2020 16:55 IST
CPL Via Getty Images

इस समय कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा ले रहे अफगानिस्तान के क्रिकेटरों को लीग के अंत तक खेलने की मंजूरी मिल गई है। सीपीएल ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

सीपीएल ने बयान में लिखा, "कैरिबियन प्रीमियर लीग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) और क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) का शुक्रिया अदा करना चाहती है जिन्होंने इस बात को सुनिश्चित किया कि लीग में इस साल हिस्सा ले रहे अफगानिस्तान के खिलाड़ी लीग के खत्म होने तक यहां बने रहेंगे।"

अफगानिस्तान के छह खिलाड़ी- राशिद खान, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, नाजीबुल्लाह जादरान और जहीर खान, इन सभी को अफगानिस्तान के घरेलू टी-20 टूनार्मेंट शापगीजा क्रिकेट लीग में हिस्सा लेना जो छह सितंबर से शुरू हो रहा। वहीं सीपीएल 10 सितंबर को खत्म हो रहा है।

बता दें कि सीपीएल के समापन के बाद अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ी राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान आईपीएल के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए सीधे यूएई जाएंगे। राशिद औऱ नबी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम और मुजीबर उर रहमान किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें