VIDEO : अफगानी फैन ने हार्दिक पांड्या को चूमा, पाकिस्तान की हार पर मनाया जोर-शोर से जश्न,

Updated: Mon, Aug 29 2022 14:28 IST
Image Source: Google

IND vs PAK: एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए। पाकिस्तान की इस हार का जश्न भारत में तो मनाया ही गया लेकिन साथ ही अफगानिस्तानी फैंस भी पाकिस्तान की इस हार से काफी खुश नजर आए। इस मैच के बाद अफगानिस्तानी फैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कमरे में कुछ लोग बैठकर टीवी पर भारत और पाकिस्तान का मैच देख रहे हैं। फिर जैसे ही हार्दिक पांड्या छक्का मारकर भारत की जीत पक्की करते हैं वैसे ही इनमें से एक अफगानी फैन खुशी से झूम उठता है और टीवी स्क्रीन पर नजर आ रहे हार्दिक पांड्या को किस कर लेता है। इस फैन की दीवानगी देखकर बाकी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। 

सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो पर काफी मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अगर इस मुकाबले की बात की जाए तो पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार खेल दिखाते हुए पहले गेंद के साथ तीन विकेट झटके और उसके बाद बल्ले से धमाल मचाते हुए 17 गेंदों में 33 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिला दी।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

पांड्या को उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। पांड्या ने आईपीएल के बाद से जिस तरह की वापसी की है उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वो इस समय ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में से एक बनकर उभरे हैं। ऐसे में भारतीय टीम और फैंस यही चाहेंगे कि पांड्या अपना ये प्रदर्शन आने वाले मुकाबलों में भी जारी रखें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें