अफगानिस्तान प्रीमियर लीग की टीमों और खिलाड़ियों के नाम का हुआ एलान, दुनिया के कई खतरनाक क्रिकेटर शामिल

Updated: Tue, Sep 11 2018 14:35 IST
Twitter

11 सितंबर,(CRICKETNMORE)। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाली अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के लिए क्रिस गेल,राशिद खान, ब्रैंडन मैकुलम, आंद्रे रसेल औऱ शाहिद अफरीदी को उनकी टीमों द्वारा आइकन प्लेयर चुना गया है। 

इस लीग में पांच टीमें पक्तिया, काबुल, बाल्क, नंगारहर और कंधार हिस्सा लेगें। हर टीम में 17 से 20 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। टीम में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा पांच विदेशी क्रिकेटर और एक एसोसिएट खिलाड़ी को शामिल किया गया है। 

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

17 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में थिसारा परेरा, क्रिस जॉर्डन, ल्यूक रॉन्की, वेन पार्नेल, कॉलिन मुनरो, रवि बोपारा, मिचेल मैकक्लेनाघन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद हफीज, बेन कटिंग और वहाब रियाज जैसे बड़े इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा लेंगे। 

इसके अलावा एसोसिएट देशों में से संदीप लमिचहेन, कैलम मैकलेड और रयान टेन डोशेच जैसे क्रिकेटर शामिल होंगे। 

टीमें इस प्रकार हैं

पक्तिया: शाहिद अफरीदी, थिसारा परेरा, मोहम्मद शहजाद, कैमरून डेलपोर्ट, शारफुद्दीन अशरफ, शमीउल्लाह शेनवारी, क्रिस जॉर्डन, फहीम अशरफ, ल्यूक राइट, अमातुल्ला ओमेरज़ई, रहमानुल्ला गारबाज, ज़िया उरमान अकबर, कैलम मैकलेड, ताहिर आदिल, यूसुफ जाजी, फजल ज़ज़ई

काबुल: राशिद खान, ल्यूक रोन्ची, हजरत जजाई, कॉलिन इंग्राम, फरीद मलिक, जावेद अहमदी, सोहेल तनवीर, लॉरी इवांस, वेन पार्नेल, शाहिदुल्लाह, मुस्लिम मूसा, अफसर खान ज़ज़ी, मुहम्मद आशान अली खान, जहीर शिरजाद, फित्रत खवरी, उस्मान आदिल, शौकत ज़मान, नासीर तोताखिल, ज़मीर खान

बाल्क: क्रिस गेल, कॉलिन मुनरो, मोहम्मद नबी, रवि बोपारा, आफताब आलम, गुलबदीन नाइब, मोहम्मद इरफान, बेन लॉफलिन, कर्मन अकमल, कयस अहमद, उस्मान घनी, इकरिन अलीखिल, रयान टेन डोशेच, तारिक स्कैनिकाई, असदुल्ला मटानी, सामीुल्ला सालारज़ई , फरहान जाखिल, मोहम्मद नवाज, दारविश रसूलि

नंगारहर: आंद्रे रसेल, तमीम इकबाल, मुजीब जद्रान, बेन कटिंग, शफीकुल्ला शाफक, नजीबुल्ला ताराकी, मिशेल मैकक्लेनाघन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद हफीज, रहमत शाह, नवीन उल हक, जहीर खान, संदीप लमिचहेन, फजल हक, इमरान जनत, नासरतुल्ला क्वार्शी , खयबर उमर, इब्राहिम ज़द्रान, फाल नाज़ई

कंधार: ब्रेंडन मैकुलम, वहाब रियाज, असगर अफगान, पॉल स्टर्लिंग, नजीबुल्ला जद्रान, करीम जनत, टायलल मिल्स, सैम बिलिंग्स, इफ्तरख अहमद, हमजा हॉटक, करीम सादेक, सईद शिरजाद, मोहम्मद नवीन, वकार, अब्दुल बाकी, वहीद शाफक, वकारुल्ला इशाक, नाज़ीर जमाल

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें