18 साल के राशिद खान ने बनाया इंटरनेशनल क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, 140 साल में नहीं हुआ ऐसा

Updated: Sat, Mar 11 2017 09:24 IST
Afghanistan's Rashid Khan picks up the fastest five-wicket haul of all time ()

11 मार्च, ग्रेटर नोएडा (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के युवा स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 इंटरनेशनल मैच में इंटरनेशनल क्रिकेट का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। राशिद इंटरनेशनल क्रिकेट में  एक पारी में सबसे तेज 5 यां उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में 18 वर्षीय राशिद ने सिर्फ 2 ओवरों में मात्र 3 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों सहित पूरे इंटरनेशनल क्रिकेट (टी-20, वन डे औऱ टेस्ट) में सबसे तेज पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन हैं। 

इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के तेज गेंजबाज उमर गुल के नाम था। गुल ने साल 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 2.2 ओवर में 6 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।

इस मामले में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एरनी टोशैक हैं औऱ उन्होंने ये कमाल टेस्ट मैच में किया था। टोशैक ने साल 1947 में भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में 2.3 ओवर में 2 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उस समय एक ओवर में 8 गेंद हुआ करती थी। 

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

राशिद खान ने 3 रन देकर 5 विकेट लिए और ये टी20 इंटरनेशनल में चौथी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। अजंता मेंडिस ने दो बार और युजवेंद्र चहल ने एक बार पारी में 6 विकेट लिए हैं और उसके बाद अब रंगना हेराथ (5/3) के साथ राशिद का नंबर आता है।

बारिश की बाधा के कारण इस मुकाबले में आयरलैंड को 11 ओवरों में 111 रनों का लक्ष्य मिला। सातवें ओवर में 68/2 था। इसके बाद राशिद गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अपने पहले ओवर में 2 विकेट लिए औऱ सिर्फ 3 रन दिए। दूसरे ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए और ये ओवर मेडेन भी था। आयरलैंड की टीम 11 ओवरों में 93/9 का ही स्कोर बना सकी और उनके 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। 

राशिद ने आईपीएल नीलामी 2017 के दौरान सबसे पहले सुर्खियों में आये थे। मौजूदा चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 4 करोड़ की मोटी रकम देकर ख़रीदा था। उन्होंने अब तक 23 मैचो में 14.18 की आसाधारण औसत से 37 विकेट हसिल किये हैं।  इसके आलावा रशीद खान ने 21 वन डे  मैचो में 18 की औसत से 37 विकेट चटकाए हैं। 

PHOTOS: ग्लैन मैक्सवैल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, गर्लफ्रेंड को छोड़ रिपोर्टर से करने लगे रोमांस

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें