अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा
10 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। अफगानिस्तान के बल्लेबाज शफीकुल्हलाह शफाक ने टी20 क्रिकेट में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया। शफाक ने एक स्थानीय मैच में 71 गेंदों में 214 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 21 छक्के और 16 चौके जड़े।
शफाक के इस दोहरे शतक की मदद से उनकी टीम ने खतीज क्रिकेट अकेडमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 351 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। दूसरे छोर से उनका साथ दे रहे वहीदुल्लाह शफाक ने भी 31 गेंदों में 81 रनों की आतिशी पारी खेली।
इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विपक्षी टीम काबुल स्टार क्रिकेट क्लब क्लब 107 रन पर ही सिमट गई और खतीज क्रिकेट टीम 244 रनों के बड़े अंतर से मैच जीत गई।
शफीकुल्हलाह शफाक ने अफगानिस्तान के लिए 35 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 392 दर्ज हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 51 रन रहा है। 20 वनडे मैचों में शफाक ने 25.53 के औसत से 383 रन बनाए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 56 रन रहा है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा, दिग्गज खिलाड़ी को किया गया बाहर