राशिद खान ने PSL से लिया नाम वापस, क्या आईपीएल में GT को भी लग सकता है झटका?

Updated: Fri, Jan 26 2024 13:28 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2024 से हटने का फैसला किया है। राशिद खान अभी भी अपनी हालिया पीठ की सर्जरी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं और इसीलिए वो लाहौर कलंदर्स के लिए आगामी सीजन में नहीं खेल पाएंगे। राशिद इस समय रिहैब से गुजर रहे हैं, इसी वजह से वो भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी नहीं खेले थे।

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) से पहले, 25 वर्षीय राशिद ने बिग बैश लीग और साउथ अफ्रीका की टी-20 लीग (एसए20) में भी भाग लेने से नाम वापस ले लिया था। ऐसे में अब हर क्रिकेट फैन के मन में यही सवाल घूम रहा है कि क्या राशिद खान आगामी इंडियन प्रीमियर लीग सीजन (आईपीएल 2024) में खेलेंगे या नहीं।

अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि राशिद आईपीएल 2024 में खेलने के लिए तैयार हो रहे हैं। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, राशिद खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट के हवाले से कहा, "ये हमारे लिए ये सुनिश्चित करने का मामला है कि हम वास्तव में उसकी पीठ को लेकर सावधान रहें। वो इतना प्रभावशाली खिलाड़ी है, हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि वो 100% तैयार है और उसे इस प्रकार की सर्जरी से जल्दी वापस नहीं लेना है। जब वो तैयार हो जाएगा तो वो मैदान पर उतरने वाले पहले व्यक्ति होगा। फिलहाल राशिद खान के ठीक होने की कोई वास्तविक समय-सीमा नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वो जल्द ही फिट हो जाएंगे लेकिन फिलहाल कोई दबाव और कोई जल्दबाजी नहीं है।''

Also Read: Live Score

जाहिर है कि पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर होने के चलते कुछ पाकिस्तानी फैंस राशिद खान को ट्रोल भी करेंगे लेकिन राशिद खान के इस फैसले से ज्यादातर फैंस सहमत भी हैं। ऐसे में हर किसी की निगाहें फिलहाल इसी बात पर हैं कि राशिद मैदान पर कब वापसी करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें