BBL 10 में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान

Updated: Wed, Nov 18 2020 19:12 IST
Zahir Khan

मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आने वाले सीजन के लिए अफगानिस्तान के स्पिनर जहीर खान के साथ करार किया है। बीबीएल का 10वां संस्करण 10 दिसंबर से शुरू हो रहा है। 21 साल का बाएं हाथ का यह रिस्ट स्पिनर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेगा। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।

जहीर ने कहा, "बीबीएल सीजन में मैं स्टार्स के लिए खेलने को तैयार हूं। टीम काफी मजबूत है। मैं क्लब का मुझे मौका देने के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि हमारा सीजन सफल रहेगा।"

जहीर के अलावा स्टार्स ने वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन और इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो के क्लब के साथ जुड़ने वाले अन्य अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।

टीम के मुख्य कोच डेविड हसी ने कहा, "इस सीजन हम जहीर का स्वागत करने को तैयार हैं। उनकी बाएं हाथ की रिस्ट स्पिन हमें विकल्प मुहैया कराएगी। एडम जाम्पा, टॉम ओ कोनेल, क्लाइंट हिनचिलिफे और हमारे कप्तान ग्लैन मैक्सवेल के समर्थन से मिलकर हमारा जो स्पिन ग्रुप है, उससे हम काफी खुश हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें