अफगानिस्तान के लिए खुशखबरी, 3 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले हैं राशिद खान

Updated: Wed, Oct 30 2024 11:09 IST
Image Source: Google

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस समय हर तरफ छाई हुई है। हाल ही में अफगानिस्तान ए की टीम ने इमर्जिंग एशिया कप जीतकर अपने फैंस को खुश होने का मौका दिया और अब सीनियर टीम के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। अफगानिस्तान के सुपरस्टार ऑलराउंडर राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच से चूकने के बाद टेस्ट टीम में लगभग तीन साल बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं।

राशिद ने आखिरी बार मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था और अब वो उसी टीम के खिलाफ वापसी करेंगे, क्योंकि अफगानिस्तान दिसंबर में दौरे पर जाने वाला है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑलराउंडर अपनी पीठ की चोट से उबर चुके हैं और लाल गेंद से क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हैं।

क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि राशिद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमारे लिए खेलेंगे। उनकी (राशिद) पीठ की सर्जरी के कारण ठीक होने में लंबा समय लगा और हम चाहते थे कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का भार उठाने से पहले वो पूरी तरह से ठीक हो जाएं। अब वो ठीक दिख रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए खेलने के लिए तैयार हैं।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

राशिद खान की वापसी अफगानिस्तान के गेंदबाजी विभाग के लिए एक बड़ा बूस्ट होगा। एसीबी ने पहले कहा था कि वो नवंबर तक लंबे प्रारूप से दूर रहेंगे, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए उनकी उपलब्धता पर भी संदेह था। जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि जिम्बाब्वे तीन वनडे, इतने ही टी-20 और दो टेस्ट मैचों के लिए अफगानिस्तान की मेजबानी करने वाला है। ये दौरा 9 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज से शुरू होगा, जिसके मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। इसी मैदान पर 15 से 19 दिसंबर तक वनडे सीरीज खेली जाएगी। 28 साल में पहली बार जिम्बाब्वे बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करेगा। देश में पहली बार न्यू ईयर टेस्ट भी खेला जाएगा क्योंकि दोनों मैच बुलावायो में खेले जाएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें