AFG vs IRE 2nd T20I Dream11 Prediction: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा दूसरा मैच; ऐसे बनाएं Fantasy Team
Afghanistan vs Ireland 2nd T20, Dream11 Prediction: अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला रविवार, 17 मार्च को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आपको बता दें कि टी20 सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को 38 रनों से हराकर जीत हासिल की थी। वो सीरीज में अफगानी टीम पर 1-0 की बढ़त बना चुके हैं। ऐसे में अगर अब अफगानी टीम सीरीज का दूसरा मैच गंवाती है तो वो ये सीरीज भी हार जाएगी। ऐसे में उन्हें वापसी करने के लिए किसी भी हाल में ये मैच जीतना होगा।
AFG vs IRE 2nd T20 T20I Match Details:
दिन - रविवार, 17 मार्च 2024
समय - 09:30 PM IST
वेन्यू - शारजाह क्रिकेट स्टेडियम
AFG vs IRE 2nd T20 T20I Pitch Report:
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 46 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 26 पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं। यहां पहली इनिंग का औसत स्कोर 145 रन रहा है।
AFG vs IRE T20I Head-to-Head Records:
कुल - 24
अफगानिस्तान - 07
आयरलैंड - 17
AFG vs IRE 2nd T20, Dream11 Team Prediction
विकेटकीपर - रहमानुल्लाह गुरबाज़
बल्लेबाज- एंड्रयू बलबिरनी, पॉल स्टर्लिंग , हैरी टेक्टर, इब्राहिम जादरान (उपकप्तान)
ऑलराउंडर - मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजाई
गेंदबाज- राशिद खान (कप्तान), जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट।
Afghanistan vs Ireland Probable XIs
Afghanistan : रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, इजाज़ अहमदजाई, नांगेलिया खरोटे, राशिद खान (कप्तान), नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।
Ireland : एंड्रयू बलबिरनी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस केम्फ, नील रॉक, गेरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइट।
AFG vs IRE 2nd T20 T20I Dream11 Prediction, Today Match AFG vs IRE 1st T20I, AFG vs IRE Fantasy Cricket Tips, AFG vs IRE Dream11 Team, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Afghanistan vs Ireland
Also Read: Live Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।