VIDEO: राशिद खान के आगे नाचे बाबर आजम, नहीं दिखी गेंद; हुए क्लीन बोल्ड

Updated: Fri, Oct 29 2021 23:20 IST
rashid khan vs babar azam

Afghanistan vs Pakistan: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान ने हर बार की तरह इस बार भी मैच में जान फूंकने का काम किया और पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। पाकिस्तानी बल्लेबाज रााशिद खान की गेंदों को पढ़ने में पूरी तरह से बेबस नजर आए थे।

बाबर आजम जो शानदार लय में नजर आ रहे थे वो भी राशिद की गेंदों को समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। राशिद खान ने अपने अंतिम ओवर में पाकिस्तान के कप्तान को क्लीन बोल्ड किया। वहीं बाबर आजम को आउट करने से पहले मैदान पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।

राशिद खान ने अपने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर लगभग बाबर आजम को चकमा दे दिया था लेकिन फील्डर नवीन उल हक ने गलती कर दी और कैच छोड़ दिया। फील्डर ने जैसे ही कैच छोड़ा वैसे रााशिद खान का रिएक्शन देखने लायक था वह काफी ज्याद गुस्से में नजर आए थे। हालांकि, बाबर आजम राशिद खान की अंतिम गेंद पर गच्चा खा गए और राशिद ने उन्हें बोल्ड करके अपना बदला ले लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

राशिद खान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। जिसे पाकिस्तान की टीम ने 1 ओवर शेष रहते प्राप्त कर लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें