IPL 2024: जब से RCB ने खरीदा, तब से शुरू हो गए टॉम करन के 'बुरे दिन'
इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टॉम करन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (आरसीबी) ने 19 दिसंबर, 2023 के दिन मिनी ऑक्शन में खरीदा था लेकिन आईपीएल में चुने जाने के बाद से ही टॉम करन एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। वो सिडनी सिक्सर्स के लिए बिग बैश लीग 2023-24 में खेल रहे थे लेकिन मिनी ऑक्शन के दो दिन बाद ही उन पर 4 मैचों का बैन लगा दिया गया और अब वो घुटने की चोट के कारण मौजूदा बिग बैश लीग 13 के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में मेलबर्न स्टार्स के खिलाफ खेलते हुए करन को सीजन के 28वें मैच के दौरान चोट लग गई थी। करन अपनी ILT20 प्रतिबद्धताओं के कारण बीबीएल फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं होने वाले थे, लेकिन अचानक लगी चोट के कारण प्रतियोगिता में उनकी उतार-चढ़ाव भरी दौड़ का समय से पहले अंत हो गया।
28 वर्षीय गेंदबाजी ऑलराउंडर अब अपनी चोट के ईलाज के लिए यूनाइटेड किंगडम (यूके) वापस जाएंगे और इसके बाद ही डेजर्ट वाइपर के लिए आईएलटी20 में उनकी भागीदारी पर फैसला लिया जाएगा। करन की चोट कितनी गंभीर है ये कहना फिलहाल काफी मुश्किल है लेकिन अगर करन की चोट गंभीर हुई तो हो सकता है कि आईपीएल के शुरुआती भाग में भी वो आरसीबी का हिस्सा ना बन पाएं।
Also Read: Live Score
करन को 21 दिसंबर, 2023 के दिन चौथे अंपायर मुहम्मद कुरेशी को डराने-धमकाने का दोषी पाए जाने के बाद चार मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था। कुरेशी ने खेल शुरू होने से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर को विकेट पर दौड़ने से रोकने की कोशिश की, लेकिन करन ने निर्देशों का उल्लंघन किया और अपने प्री-मैच रन-अप को जारी रखा। जिसके बाद केप टाउन में जन्मे खिलाड़ी पर चार मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।